उत्तर प्रदेश

दु:खद(उत्तराखंड)आखिरी जन्मदिन की पार्टी हुई साबित.दो दोस्तों की हुई डूब के दर्दनाक मौत. गांव में मातम।।

उत्तराखंड से लोमहर्षक घटना सामने आ रही है यहां दोस्तों संग नहाने गए दो युवकों की नदी में डूबकर मौत, जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस की टीम ने दोनों के शव कब्जे में लिए और उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया ।
जानकारी के अनुसार, चमोली जिले में थराली तहसील के तुंगेश्वर लोल्टी गांव निवासी सूरज गुसाईं (28) पुत्र बलवीर सिंह का शुक्रवार को जन्मदिन था। वह अपने चार साथियों लक्ष्मण सिंह निवासी लोल्टी, नीरज गुसाईं निवासी तुगेश्वर, मनोहर सिंह परिहार निवासी लोल्टी थराली और गब्बर सिंह (28) पुत्र मनवर सिंह निवासी ग्राम पंचायत तुंगेश्वर लोल्टी (थराली) के साथ जन्मदिन मनाने के लिए कुमाऊं के प्रसिद्ध नर सिंह मंदिर मैगड़ीस्टेट पहुंचा था।
शुक्रवार को गढ़वाल मंडल की थराली तहसील के लोल्टी ग्राम पंचायत के पास स्थित हरचन गांव से पूजा करने पांच युवक दोस्त की ऑल्टो कार में गोमती घाटी के मैगड़ीस्टेट स्थित प्रसिद्ध नृसिंह देवता के मंदिर में पूजा करने आए थे। विधिवत रूप से पूजा करने के बाद पांचों युवक गर्मी से निजात पाने के लिए नृसिंहचौरा गांव के पास गोमती नदी में नहाने उतर गए। थोड़ी देर बाद दो युवक नदी की गहराई में डूब गए। तीन अन्य युवक उनके बाहर आने का इंतजार करने लगे। बहुत देर तक जब वे बाहर नहीं निकले तो तीनों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। जब तक आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचते, दोनों की मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) चलती बोलेरो पर गिरा बोल्डर.मच गई चीज पुकार ।।

ये युवक तहसील थराली के तुंगेश्वर के रहने वाले थे। मृतकों में सूरज गुसाई पुत्र बलबीर सिंह निवासी ग्राम तुगेश्वर, हरचंद थराली, चमोली तथा गबर सिंह गुसाई पुत्र मनोहर सिंह निवासी ग्राम तुगेश्वर हरचंद थराली चमोली है। ये दोनों युवक 28-28 साल की उम्र के थे।
ग्रामीणों ने मृत युवकों के शव को नदी से बहुत मुश्किल से बाहर निकाला। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आसपास के ग्रामीण भी नदी की ओर दौड़े। सूचना मिलते ही पिंगलों के राजस्व उप निरीक्षक राजेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर शव विच्छेदन गृह भेज दिया । चमोली न्यूज़

Ad Ad Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top