Uttarakhand city news Dehradun शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाकर आत्महत्या करने पर विवश करने वाले युवक को दून पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है पकड़े गए युवक की पहचान नोग्लेनगनबा खुमान पुत्र खुमानथेम निवासी लीकाई इंफाल वेस्ट मणिपुर उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है।
31 दिसंबर को थाना प्रेम नगर क्षेत्र अंतर्गत एक युवती काल्पनिक नाम सीमा द्वारा अपने कमरे में आत्महत्या किए जाने कि सूचना प्राप्त हुई मृतका का पंचायतनामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही करा 3 जनवरी को मृतका के परिजनों द्वारा अभियुक्त नोग्लेनगनबा खुमान पुत्र खुमानथेम निवासी लीकाई इंफाल वेस्ट मणिपुर द्वारा वादी की पुत्री को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाना एवं आत्महत्या करने के लिए विवश करना के संबंध में थाना प्रेमनगर पर अंतर्गत धारा 108/69 बी एन एस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया ।
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर आज शनिवार को आडवाणी पुल झाझरा से गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त को कल समय से माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा
पुलिस टीम
1-महिला उप निरीक्षक निधि डबराल
2- का. विजय
3- का. अमित
थाना प्रेम नगर