उत्तर प्रदेश

दु:खद (उत्तराखंड)नहीं थम रहा मानव वन्य जीव संघर्ष. गुलदार ने फिर बनाया बालक को निवाला ।।

उत्तराखंड में मानव वन्य जीव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है कुमाऊं में जहां तीन महिलाओं को अपना शिकार बनाने वाले आदमखोर बाघिन को जहां वन विभाग ने ट्रेंकुलाइज किया है वहीं देहरादून से दुखद खबर सामने आ रही है यहां सिंगली गांव में गुलदार ने एक चार साल के बच्चे को आंगन से उठा ले गया जिससे गांव में हड़कंप मच गया है। जिसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद बच्चे का शव जंगल से बरामद किया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) सीएम पुष्कर सिंह धामी के बड़े निर्देश. 8 सितंबर से यह सुविधा होगी लागू ।।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात देहरादून राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी के समीप सिंगली गांव में आयांश पुत्र अरुण सिंह घर के आंगन में था तभी अचानक गुलदार आया और बच्चे पर झपट गया और उसे उठा ले गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)इन पांच तहसीलों को चाहिए.63 पराविधिक स्वयंसेवी. इस तारीख तक करें आवेदन ।।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने तत्काल सभी थाना प्रभारी, सीओ को बुला कर एसपी क्राइम के नेतृत्व में काबिंग शुरू की। रातभर काबिंग के बाद बच्चे का शव जंगल से बरामद किया गया घटना के बाद क्षेत्र में भय की लहर है।

Ad Ad
To Top