Uttarakhand city news उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं बुधवार देर रात्रि हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां पर पूर्व सभासद के बेटे ने दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे घायल युवक को हायर सेंटर रैफर किया गया है।
घटनाक्रम के अनुसार टेडा रोड लखनपुर निवासी प्रशांत रावत उम्र 32साल पुत्र कृपाल सिंह रावत अपनी बाइक से आ रहा था तभी सामने से आ रही बाइक पर सवार भरत सिंह उम्र 30 साल की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें प्रशांत को रामनगर के एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उसको रैफर कर दिया जहां उसकी मौत हो गई। जबकि भरत को रामनगर चिकित्सालय लाया गया जहां उसकी हालत चिंताजनक होने पर उनको हॉयर सेंटर रैफर कर दिया। प्रशांत की माता बिमला रावत नगर पालिका की पूर्व सभासद रह चुकी हैं। प्रशांत की पत्नी और बेटी का रो रो कर बुरा हाल है। इस घटना के बाद रामनगर में शोक का माहौल है। रामनगर न्यूज़

