Uttarakhand city news उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं शनिवार को हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया है। घटना उत्तरकाशी जनपद के
मोरी की की बताई जाती है जहां एक कार पत्थर से टकराई,जिसमे चालक की मौत, सहित चार लोग घायल हुए हैं।
मोरी, उत्तरकाशी (22 अगस्त 2025)। तहसील मोरी क्षेत्र में शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मोरी से भैरबाड़ू की ओर जा रही एक आल्टो कार (UK07 HA 2270) अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पत्थर से टकरा गई। हादसा शाम करीब 5:25 बजे मोरी और ग्यूनेरी के बीच हुआ।
मृतक
नवीन रमोला, पुत्र … (अनुसेवक, अ.10 ई. कॉलेज वैखाड़, निवासी नैखाड़, चिन्यालीसौड़) — चालक, मौके पर ही मौत।
घायल
- प्रकाश रांगड़, पुत्र जयवीर सिंह, उम्र 31 वर्ष, निवासी गैखाणगांव (चामल)।
- श्रीमती बीना देवी, पत्नी रमेश लाल, उम्र 50 वर्ष, ग्राम पासा (साधारण घायल)।
- कपूरी देवी, उम्र 65 वर्ष, निवासी स्वीयालगांव (गंभीर घायल)।
- रियान्स, पुत्र रमेश लाल, उम्र 5 वर्ष, निवासी गैखाणगांव (साथ में घायल)।
सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी में भर्ती कराया गया है।
पुलिस की कार्रवाई
मृतक के पंचायतनामे की कार्रवाई थाना मोरी पुलिस द्वारा की जा रही है। घटना की सूचना प्रशासन को भेज दी गई है।




