उत्तराखण्ड

दुखद(उत्तराखंड)फिर गई गुलदार के हमले में एक व्यक्ति की जान//

uttarakhand City news

गुलदार के हमले में ग्रामीण की मौत, जिला प्रशासन ने प्रभावित परिवार को दी त्वरित आर्थिक सहायता

वन विभाग द्वारा प्रभावित परिवार को अग्रिम राहत के तौर पर दिया गया 1 लाख 80 हज़ार का चेक

अगस्त्यमुनि विकासखण्ड के जोंदला पाली गांव की घटना

रूद्रप्रयाग वन विभाग की टीमें सक्रिय

कैमरा ट्रैप और ड्रोन से निगरानी शुरू

वन विभाग की क्यू०आर०टी० और आर०आर०टी० टीमें सतर्क मोड पर

ग्रामीणों से सतर्क रहने और अकेले जंगल न जाने की अपील

जनपद रूद्रप्रयाग के विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के जोंदला पाली गांव में आज सुबह गुलदार के हमले में एक ग्रामीण की दर्दनाक मृत्यु हो गई। ग्राम प्रधान पाली मल्ली द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, श्री मनवर सिंह बिष्ट (उम्र लगभग 55 वर्ष) आज सुबह लगभग 5 बजे अपने घर से हल लगाने हेतु गौशाला की ओर गए थे। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। खोज के दौरान उनका शव गौशाला से कुछ दूरी पर नापखेत क्षेत्र में बरामद हुआ।

वन विभाग की त्वरित कार्यवाही ,मौके पर पहुंची टीम, तत्काल उपलब्ध करायी आर्थिक सहायता

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम डीएफओ रुद्रप्रयाग रजत सुमन और उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग भगत सिंह फोनिया के नेतृत्व में तत्काल मौके पर पहुंची और जांच में पुष्टि की कि श्री मनवर सिंह बिष्ट की मृत्यु गुलदार के हमले से हुई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए विभाग ने क्यू०आर०टी० (Quick Response Team) और आर०आर०टी० (Rapid Response Team) को तत्काल जोंदला पाली क्षेत्र में सक्रिय कर दिया है।टीम द्वारा ग्रामीणों से सहयोग लेते हुए क्षेत्र में व्यापक सतर्कता अभियान चलाया जा रहा है। ग्रामीणों को गुलदार से बचाव के उपायों की जानकारी दी जा रही है।इसके साथ ही प्रभागीय वनाधिकारी, रूद्रप्रयाग रजत सुमन द्वारा तत्काल ही प्रभावित परिवार को अग्रिम राहत के तौर पर 1 लाख 80 हज़ार रुपए का चेक भी प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(मुनस्यारी) मॉर्निंग वॉक पर निकले मुख्यमंत्री,ली चाय की चुस्कियां, लिया सरकार का फीडबैक ।।

कैमरा ट्रैप, ड्रोन और फॉक्स लाइट से की जा रही पूरे इलाके की निगरानी

सक्रिय क्यू०आर०टी० एवं आर०आर०टी० टीमों द्वारा गुलदार की गतिविधियों पर निगरानी रखने हेतु कैमरा ट्रैप, ड्रोन, फॉक्स लाइट सहित अन्य आधुनिक उपकरणों की सहायता ली जा रही है।टीम द्वारा विद्यालयी छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उन्हें विद्यालय तक पहुंचाने की विशेष व्यवस्था भी की गई है।साथ ही गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जा चुका है और प्रभावित क्षेत्र से लगे सभी संवेदनशील इलाकों में भी टीमों को सतर्क किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) गुरु नानकदेव जी का प्रकाश पर्व. इस तरह से होगा आयोजन ।।

वरिष्ठ अधिकारी मौके पर, दिशा-निर्देश किये जारी

घटना की जानकारी मिलते ही प्रभागीय वनाधिकारी, रूद्रप्रयाग एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी, रूद्रप्रयाग उप वन प्रभाग मौके पर पहुंचे।अधिकारियों ने क्षेत्र में विशेष टीमों का गठन करते हुए निम्न निर्देश दिए जिसमे गुलदार प्रभावित क्षेत्र में आम जनता को जागरूक करने हेतु अभियान चलाया जाने के आदेश दिए गए है साथ ही साथ वन विभाग की टीमो को गुलदार की गतिविधियों पर निरंतर निगरानी रखी जाए साथ ही दिन और रात्रि गश्त को बढ़ाया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(खटीमा) सीएम धामी ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की करी कामना ।।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top