अनियंत्रित वाहन बना हादसे का कारण, सड़क किनारे खड़ी महिला की दर्दनाक मौत
उत्तरकाशी, 7 नवम्बर 2025 (उत्तराखंड सिटी न्यूज़)
उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शुक्रवार सुबह एक और दर्दनाक हादसा उत्तरकाशी जनपद में सामने आया, जहां सड़क किनारे खड़ी एक महिला अनियंत्रित वाहन की चपेट में आ गई। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे मानपुर के पास हुई। बताया जा रहा है कि वाहन का टायर अचानक फट जाने के कारण चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और वाहन सड़क किनारे खड़ी महिला से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें तुरंत जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
सूचना मिलने पर राजस्व उपनिरीक्षक सहित स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतका का पंचनामा जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। वहीं, पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
लगातार हो रहे ऐसे सड़क हादसे राज्य में यातायात सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करने की मांग की है।




