उत्तराखण्ड

दुखद(उत्तराखंड)घास काटने गई महिला को बाघ ने बनाया निवाला ।।

उत्तराखंड में मानव वन्य जीव संघर्ष कम होने का नाम नहीं दे रहा है ताजी घटना रामनगर क्षेत्र की है जहां घास काटने के लिए गई रिंगोड़ा गांव की एक बुजुर्ग महिला को बाघ ने अपना शिकार बना लिया इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया महिला की मौत के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है इस दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने 2 किलोमीटर तक शव को पैदल गांव लेकर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने हाईवे पर जाम लगा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) राष्ट्रीय खेल शुभंकर की भव्य लॉन्चिंग, योग और मलखंभ भी राष्ट्रीय खेल का हिस्सा ।।

घास काटने गई बुजुर्ग महिला को बाघ ने बनाया निवाला
रामनगर के रिंगोड़ा गांव की बुजुर्ग महिला तुलसी देवी (60) अपने साथियों के साथ घास काटने के लिए गई थी। इसी दौरान बाघ ने उसे अपना निवाला बना लिया। मिली जानकारी के मुताबिक हाईवे के किनारे सभी महिलाएं घास काट रही थी। इसी दौरान बाघ ने तुलसी देवी पर हमला कर दिया और महिला को अपने साथ घसीटते हुए कोसी नदी की ओर लेकर चला गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) उत्तराखंड तराई बीज विकास निगम अंशधारियों कि ई- वोटिंग प्रारंभ, इस दिन होगी वार्षिक सामान्य बैठक ।।

हमले की जानकारी तुलसी देवी के साथ घास काट रही महिलाओं ने गांव जाकर ग्रामीणों और वन विभाग को दी। जिसके बाद ग्रामीणों और वन कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। काफी ढूंढने के बाद महिला का शव कोसी नदी की ओर 500 मीटर की दूरी पर पड़ा हुआ मिला। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है।

यह भी पढ़ें 👉  (उत्तराखंड)मौसम का बदला मिजाज. चांदी की चादर से लकदक हुए पहाड़।

गुस्साए ग्रामीणों ने किया NH जाम
घटना के बाद ग्रामीण दो किलोमीटर तक पैदल चलकर शव को लेकर अपने गांव पहुंचे। इसके बाद उन्होंने हाईवे पर जाम लगा दिया। जिसके बाद रामनगर वन प्रभाग के एसडीओ अंकित बडोला, कोसी रेंजर शेखर तिवारी मौके पर पहुंच गए हैं और लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन ग्रामीण डीएफओ को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं। रामनगर न्यूज़

Ad
To Top