उत्तराखण्ड

दु:खद(उत्तराखंड) सौ साल की वृद्धा नदी में धो रही थी हाथ-मुंह,तभी हुआ बड़ा हादसा ।।

Uttarakhand city news उत्तराखंड में नदियों में दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है सोमवार को हुई एक दुर्घटना में एक महिला की नदी में हाथ मुंह धोते समय पैर फिसलने से बह जाने के चलते मौत हो गई घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानी लोगों ने शव को ढूंढ खोज कर शव को परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया।
घटना उत्तरकाशी जनपद के पुरोला की बताई जाती है जहां चौकी नौगांव थाना पुरोला पर सूचना प्राप्त हुई कि मुंगरा पुल के पास यमुना नदी में एक महिला बह गयी है सूचना पर चौकी नौगांव से पुलिस बल मौके पर पहुंचे तो महिला के शव को पुलिस बल द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर निकाला गया। पूछताछ से जानकारी मिली कि महिला श्रीमती प्रतिमा देवी पत्नी स्व०श्री विक्रम सिंह परमार उम्र लगभग 100 वर्ष निवासी ग्राम मुंगरा थाना पुरोला जो मुंगरा पुल के पास यमुना नदी के किनारे हाथ मुंह धुलते हुये पैर फिसलने से पानी के बहाव में बह गयी थी। मृतका के शव का पंचायतनामा भरा गया। मृतका के पुत्र श्री जयवीर सिंह परमार द्वारा दिये प्रा०पत्र एवं उप-जिलाधिकारी बड़कोट के अनुमति के उपरान्त मृतका के शव को बिना पोस्टमार्टम के उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। ।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top