अन्य

दु;खद-: गरीब परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़,जंगल से घर लौटते समय भालू के हमले में 27 पशुओं को उतारा भालू ने मौत के घाट।।

देहरादून-: चमोली जनपद से दुखद खबर सामने आ रही है यहां अपने पशुओं को चरा रहा पशुपालक की जंगली भालू के हमले से 27 पशुओं की दर्दनाक मौत होने की खबर है अचानक भालू के हमले से पशुपालक अपनी जान बचाकर किसी तरह से घर को भागा इस बीच भालू ने तब तक 27 पशुओं को मौत के घाट उतार दिया ।
घटना चमोली जनपद में ग्राम निगड़ी बिसोड़ा के पशुपालक हरेंद्र सिंह पुत्र जगत सिंह की यहां पशुपालन अपनी पशुओं को जंगल से लेकर घर आ रहा था कि अचानक जंगली भालू ने बकरियों पर हमला कर दिया जिस पर भेड़ 15, भेड़ा 6 ,बकरी 5 तथा एक बकरा भालू ने बुरी तरह से घायल कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला ने जांच पड़ताल प्रारंभ कर पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि देने की तैयारी प्रारंभ कर दी है पीड़ित परिवार अपने इन पशुओं के सहारे ही आजीविका चला कर भरण पोषण करता था जिसके 8 परिवारिक सदस्य हैं इस घटना के बाद ग्राम वासियों में रोष व्याप्त है ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू से निजात दिलाने की मांग की ।।

Ad Ad
To Top