उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं रविवार की शाम को करीब पांच बजे चम्पावत पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग-09 बाराकोट सन्तोला के पास एक बोलेरो गाडी संख्या UK05TA7077 एनएच रोड के नीचे खाई में गिर गई। वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे।जिसमे एक व्यक्ति गंभीर तथा 2 व्यक्तियों को हल्की चोटें आई। जिन्हे तत्काल निजी वाहन से उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट भेजा गया। जिनमें से वाहन चालक रमेश जोशी पुत्र लक्ष्मी दत्त जोशी, उम्र 40 वर्ष निवासी मल्ला बापरू (ग्वीनाड) बाराकोट की अस्पताल ले जाते वक्त मृत्यु हो गई। अन्य दो घायलों में प्रकाश जोशी पुत्र त्रिलोचन जोशी, उम्र 30 वर्ष निवासी मल्ला बापरू (ग्वीनाड) बाराकोट तथा शानी कुरेशी पुत्र स्माईल उद्दीन, उम्र 40 वर्ष, निवासी-ग्राम लिन्यठ्यूड़ा जिला पिथौरागढ़ थे। चंपावत न्यूज़