उत्तराखण्ड

दुखद(उत्तराखंड)पुलिस परिवार के लिए दुख की खबर, मुख्य आरक्षी का इलाज के दौरान निधन ।।

Uttarakhand city news पुलिस परिवार के लिए बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है सोमवार को पुलिस लाइन में तैनात मुख्य आरक्षी की इलाज के दौरान मौत हो गई है इस घटना से पूरे पुलिस परिवार में शोक की लहर है।
पुलिस लाइन देहरादून में नियुक्त मुख्य आरक्षी दिनेश सिंह नेगी का आकस्मिक निधन हो गया। दिनेश नेगी ब्रेन ट्यूमर से ग्रसित थे, जिनका उपचार महंत इंद्रेश अस्पताल में चल रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)यहां 65 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों को कारण बताओ नोटिस।।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा दिवंगत दिनेश सिंह नेगी जी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दुख की इस घडी में शोक संतृप्त परिवार को धैर्य व शक्ति प्रदान करने के लिये ईश्वर से कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  लक्सर गोलीकांड की निष्पक्ष जाँच के लिए SSP हरिद्वार का बड़ा कदम, SIT का गठन

दिवंगत श्री दिनेश सिंह नेगी जी मूल रूप से जनपद पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले थे, उनके परिवार में उनकी पत्नी तथा 03 बच्चे (02 पुत्री व 01 पुत्र) हैं, जो वर्तमान में अपने परिवार के साथ देहरादून में रह रहे थे तथा दिनेश सिंह नेगी दिनांक 22.12.2025 से उपचार हेतु महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती थे, जिनकी उपचार के दौरान आज आकस्मिक मृत्यु हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  मालगाड़ी पटरी से उतरने के कारण कई ट्रेनें रद्द व डायवर्ट, काठगोदाम हावड़ा एक्सप्रेस भी चलेगी बदले मार्ग से ।

दिव्यंगत श्री दिनेश सिंह नेगी जी वर्ष 2001 में आरक्षी के पद पर पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे, उन्होंने वर्ष 2022 में मुख्य आरक्षी के पद पर पदोन्नती प्राप्त की थी।

Ad Ad
To Top