उत्तराखण्ड

दुखद(उत्तराखंड) पुलिस परिवार के लिए दुखद खबर, लीडिंग फायर मैन का सड़क हादसे में निधन ।।

Uttarakhand city news


उत्तराखंड पुलिस परिवार के लिए दुखद खबर सामने आ रही है पंतनगर एयरपोर्ट पर फायरमैन के पद पर कार्यरत डूंगर सिंह का एक सड़क हादसे के बाद उपचार के दौरान निधन हो गया है इस घटना से पुलिस परिवार में शोक की लहर है।
लिडिंग फायरमैन डुंगर सिंह जो वर्ष 1991 में उत्तराखंड पुलिस में फायरमैन के पद पर भर्ती हुए थे तथा मूल रूप से ग्राम- ऊँचाकोट, थाना- बेतालघाट, जिला- नैनीताल के रहने वाले थे। लीडिंग फायरमैन डूंगर सिंह की मूल नियुक्ति जनपद बागेश्वर में थी, वर्तमान में एयरपोर्ट पंतनगर पर संबद्ध,थे 30-सितंबर की प्रातः ड्यूटी आते समय एक अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दिवंगत स्व0 श्री डुंगर सिंह के आकस्मिक निधन पर *एस0पी0 बागेश्वर श्री चन्द्रशेखर घोडके एवं समस्त बागेश्वर पुलिस परिवार द्वारा गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा दु:ख की इस घड़ी में शोक संतृप्त परिवार को धैर्य व शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से कामना की। बागेश्वर न्यूज़

Ad
To Top