पुलिस परिवार के लिए दुखद खबर सामने आ रही यहां बागेश्वर जनपद में तैनात अपर उप निरीक्षक की दुखद मौत हो गई है Uttarakhand Police के अपर उप निरीक्षक, स्व0 श्री राजेन्द्र सिंह मेहरा जी निवासी- उडियारी, पो0- चौकोरी , जिला- पिथौरागढ़ जो वर्ष 2000 बैच के भर्ती थे एवं वर्तमान में जनपद बागेश्वर में अपर उप निरीक्षक के पद पर दूरसंचार शाखा में नियुक्त थे। जिनका सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया है।
अपर उप निरीक्षक, स्व0 श्री राजेन्द्र सिंह मेहरा जी के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन बागेश्वर में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद बागेश्वर श्री चन्द्रशेखर घोडके(IPS) , क्षेत्राधिकारी बागेश्वर श्री अंकित कण्डारी व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में सलामी गार्द द्वारा शोक सलामी दी गई।अपर उप निरीक्षक, *स्व0 श्री राजेन्द्र सिंह मेहरा जी अपने सौम्य/ शालीन व्यवहार के लिए पहचाने जाने वाले अपने कर्तव्य के प्रति संवेदनशील तथा पूर्ण रूप से समर्पित थे।* श्री राजेन्द्र सिंह मेहरा जी आकस्मिक निधन से *समस्त पुलिस में शोक व्याप्त है तथा समस्त पुलिस परिवार की ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा शोक-संतृप्त परिवार को इस असहनीय दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें