खाई में गिरी कार, 25 साल के युवक की मौके पर मौत कार बैक करते समय हुआ हादसा परिवार में कोहराम
उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामले में बीते रोज देर शाम डोबरा चांठी पुल के समीप नकोट मोटना के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में चालक की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर श्री शब्द विच्छेदन गृह के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम मोटना निवासी विक्रम सिंह नेगी कार चला रहा था। जिसके साथ गांव के ही तीन लड़के कुछ सामान खरीदने चांठी कार से गए थे। जिसके बाद तीन लड़के बाजार में सामान लेने उतर गए। वहीं, कार पार्क करते समय विक्रम सिंह 30 मीटर खाई में गिर गया। हादसे में चालक की मौके पर मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि विक्रम अभी कार चलाना सीख ही रहा था। वहीं, स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद शव को सड़क तक लगा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।
टिहरी न्यूज़