उत्तराखण्ड

दुखद (हल्द्वानी)भारी बारिश का कहर, कार नहर में बही चार की मौत,तीन का इलाज जारी,सुबह-सुबह हुई घटना ।।

हल्द्वानी: उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं बुधवार को एक लोमहर्षक घटना में चार कार सवारों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन लोगों का इलाज चल रहा है इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। घटना तेज बारिश के चलते बताई जाती है ।


हल्द्वानी में बुधवार सुबह से हो रही मूसलधार बारिश ने शहर का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश के चलते शहर के अधिकतर बरसाती नाले उफान पर आ गए हैं। फायर ब्रिगेड ऑफिस के पीछे बहने वाली नहर में एक कार बहाव की चपेट में आ गई। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि कार में कुल सात लोग सवार थे, जिसमें एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई है और तीन लोगों का उपचार चल रहा है। नहर का तेज बहाव होने के चलते कार बह गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) बनभूलपुरा घटनाक्रम,फिर बनेगा हल्द्वानी जीरो जोन. डायवर्जेंट प्लान लागू ।।


शहर के अन्य क्षेत्र देवखड़ी, रक्सिया और कलसिया नाले में भी पानी का बहाव तेज़ है। इन क्षेत्रों में भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। नगर आयुक्त ऋचा सिंह खुद सुबह से ही फील्ड में डटी हुई हैं। उन्होंने कहा कि “स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। निगम द्वारा पहले से ही नालों की सफाई करवा दी गई थी, जिस कारण अधिकांश जगहों पर जलभराव की स्थिति नहीं बनी है। जहां से भी शिकायतें मिल रही हैं, वहां टीमें तुरंत पहुंच रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) अब टॉपर छात्र शैक्षणिक भ्रमण पर. सीएम धामी ने किया रवाना।।

Ad Ad
To Top