उत्तराखण्ड

दु:खद-: (हल्द्वानी) रोडवेज की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत,सड़क पार करते समय हुआ यह हादसा ।।

हल्द्वानी:
हल्द्वानी-रुद्रपुर राजमार्ग पर गन्ना सेंटर के पास तेज गति से आती रोडवेज की बस की चपेट में आने से एक ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई ग्रामीण ऑटो से उतर कर पैदल घर जा रहा था मृतक की पहचान मूल रूप से पीलीभीत के रूप में हुई है मृतक हल्द्वानी के छड़ैल में रहकर मजदूरी का काम करता था मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) चौदह साल का बनवास हुआ समाप्त. इन कर्मियों के लिए आया दुग्ध संघ में रामराज्य।।

बताया जा रहा है कि यूपी रोडवेज की बस हल्द्वानी से रुद्रपुर को जा रही थी इस दौरान 45 वर्षीय निखिल मंडल निवासी पीलीभीत ऑटो से उतरकर जैसे ही रोड को क्रॉस करने की कोशिश की तभी अनियंत्रित बस ने उस को कुचल दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मौके से रोडवेज बस चालक बस के साथ फरार हो गया । टीपी नगर पुलिस चौकी प्रभारी मनोज कुमार बताया कि बस और चालक की तलाश की जा रही है

Ad Ad
To Top