उत्तराखण्ड

दु:खद(हल्द्वानी) 5 दिन बाद मिला नाले में बहे बच्चे का शव।।

हल्द्वानी Uttrakhand City news.com 31 जुलाई को भारी बरसात के बीच शनि बाजार नाले में बहे रिजवान का शव पांच दिन बाद जयपुर बीसा क्षेत्र सूपी भगवानपुर से बरामद हुआ है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त कपड़ों से की है। पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड की टीम बुधवार की शाम से यानि 31 जुलाई से ही तलाश करने में जुटी हुई थी। शनि बाजार इंद्रानगर निवासी रिजवान बुधवार की शाम करीब 5 बजे घर से सामान लाने के लिए दुकान पर गया था। इसी दौरान पैर फिसलने की वजह से वह नाले के तेज बहाव में बह गया। उसे नाले में गिरता देख उसके साथ के बच्चों ने शोर मचा कर लोगों को इसकी सूचना दी । तब से लगातार बच्चों की ढूंढ खोज पुलिस, एसडीआरएफ,, फायर ब्रिगेड के साथ ही नगर निगम की टीम के अलावा
उसकी तलाश गुरूवार को एनडीआरएफ. के साथ-साथ उसकी तलाश में परिजन भी जुटे हुए थे।
बच्चे की तलाश शनिवार की शाम तक मोतीनगर के पास जयपुर बीसा तक की गई, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं मिल पाई। रविवार की सुबह ग्रामीणों ने जयपुर बीसा क्षेत्र में ग्रामीणों ने बच्चे का शव देखा, तो इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही एसडीएम परितोष वर्मा, सीओ नितिन लोहनी, एसओ बनभूलपुर नीरज भाकुनी सहित प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। सूचना परिजनों को भी दे दी गई, जिसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने बच्चे की शिनाख्त कपड़ों के आधार पर कर ली गई।

Ad
To Top