Uttarakhand city news dehradun -: नाबालिग को बहला- फुसलाकर एक युवक उसे अपने साथ ले गया तथा उसने उसके साथ दुष्कर्म किया घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इस वक्त को गिरफ्तार किया पकड़े गए यह व्यक्ति पहचान अनित कुमार पाल पुत्र महेन्द्र पाल निवासी ग्राम सिरौद अंगदपुर थाना मीरगंज जिला बरेली उ0प्र0 हाल पता क्वार्टर नम्बर टी 43 ए रेलवे डाउन काँलोनी सिघलमण्डी कोतवालीनगर देहरादून उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई है पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
पटेलनगर निवासी एक व्यक्ति द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर एक तहरीर देखी उसकी नाबालिक पुत्री को अभियुक्त अनित कुमार पाल पुत्र महेन्द्र पाल द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ ले ऐ तथा उसके साथ दुष्कर्म किा तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0- 345/2025 धारा 65(1)/137(2)/190 बीएनएस व 3/4 पोक्सो अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादूनद ने घटना के खुलासे के निर्देश दिए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अनित कुमार पाल को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

