Uttarakhand city news .com देहरादून से दुखद खबर आ रही है यहां पुलिस लाइन देहरादून में नियुक्त हेड कांस्टेबल कैलाश भट्ट का एम्स अस्पताल में उपचार के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिवंगत कैलाश भट्ट के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दुख की इस घडी में शोक संतृप्त परिवार को धैर्य व शक्ति प्रदान करने के लिये ईश्वर से कामाना की।
सोमवार को कैलाश भट्ट के पार्थिव शरीर को उनके जोगीवाला स्थित घर पर लाया गया, जहाँ एसएसपी देहरादून द्वारा उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी, इस दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा दिवंगत कैलाश भट्ट के परिजनों से मुलाकात कर पुलिस की ओर से उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। इस दौरान कैलाश भट्ट जी के पार्थिव शरीर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी गयी।
मृतक कैलाश भट्ट वर्ष 2005 में आरक्षी पद पर पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे तथा वर्ष 2010 में आईआरबी प्रथम से देहरादून स्थानान्तरण पर आये थे। दिवंगत कैलाश भट्ट मूूल रूप से ग्राम तिमली जनपद रुद्रप्रयाग के रहने वाले थे, तथा वर्तमान में अपने परिजनों के साथ जोगीवाला क्षेत्र में रहते थे। देहरादून न्यूज़