उत्तर प्रदेश

(रुद्रपुर)सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किया ध्वजारोहण, शहीदों को दी श्रद्धांजलि ।।

रूद्रपुर -:सैनिक कल्याण एवं जनपद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस लाइन पहुॅचकर ध्वजारोहण किया और फलदार पौधों का रोपण भी किया। उन्होंने पुलिस कर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त यानि आज जब हम आजादी के इस पवित्र दिवस को मना रहे हैं। इस अमृत महोत्सव के एतिहासिक ये अवसर देश के स्वतंत्रता सेनानियों, अमर शहीदों को नमन करने व याद करने का भी दिन है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए जिन्होंने अपना जीवन दे दिया, अपनी जवानी दे दी, जवानी जेलों में काट दी, जिन्होंने फांसी के फंदे को खुशी-खुशी चूम लिया, देश की आजादी के उन सभी अमर बलिदानीयों को आदर पूर्वक नमन करता हूं।
उन्होंने का कि आजाद भारत के विकास, शांति, समृद्धि और सभी की आशाओं-आकांक्षाओं को पूर्ण करने के लिए जिन-जिन लोगों ने योगदान किया है, उन सभी महान विभूतियों को भी आज दिल की गहराइयों से नमन करते हैं।
उन्होंने काव्य पंक्ति पढ़ते हुए कहा कि ’’आज तिरंगा लहराता है अपनी पूरी शान से
हमें मिली आज़ादी है, वीरों के बलिदान से’’
उन्होंने कहा कि देश की आजादी के असली अहसास और स्वतंत्र गणराज्य के तौर देश की शान में 2014 के बाद से गुणात्मक बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा नए भारत की उम्मीदों और आशाओं की उड़ान को पंख दिए जा रहे हैं। आज पूरी दुनियां हमारी शक्ति और कूटनीति को सम्मान दे रही है। यह भारत के नवनिर्माण का नया युग है। उन्होंने कहा कि आप गूगल पर सर्च कीजिए और जानिए कि प्रति दिन देश में कितने किलोमीटर राजमार्ग बने, कितने स्कूल और अस्पताल बने, उत्तराखण्ड ही नहीं कश्मीर जैसे दुर्गम पहाड़ी राज्यों में हिमालय की गोद में रेल नेटवर्क तैयार हो रहा है। उन्होंने कहा कि बहुत नजदीक से समाज को देखा और महसूस किया है कि हमारे ग्रामवासी हों या नगरवासी, उनकि रुचियां और आदतें भले ही उत्तराखण्ड के युवा, ऊर्जावान और जोशीले मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में हमारा राज्य नई कार्यसंस्कृति बना रहा है।
कार्यक्रम में विधायक शिव अरोरा, ब्लॉक प्रमुख ममता जलहोत्रा, जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना, सांसद प्रतिनिधि विपिन जलहोत्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष उत्तम दत्ता, भारत भूषण चुघ, विकास शर्मा, जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त, एसएसपी मंजुनाथ टीसी, अपर जिलाधिकारी डॉ.ललित नारायण मिश्र, जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, सीएमओ डॉ.सुनीता रतूड़ी चुफाल, जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ.आशुतोष पन्त, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमाशंकर नेगी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

Ad
To Top