उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)पंतनगर विश्वविद्यालय की रिया का हुआ नामी कंपनी में चयन. दीजिए बधाई.मिला है यह पैकेज ।।

Uttarakhand City news पंतनगर -:विश्वविद्यालय के विद्यार्थी नए-बड़े मुकाम हासिल कर रहे हैं अब यहां की एक छात्रा का नामी बड़ी कंपनी में चयन हुआ है,।


देश की नामी कंपनी मैसर्स सरस्वती शुगर मिल्स, यमुनानगर में रिया चंदोला देगी अपनी सेवाएं ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) श्रमिकों को मिलेगा बड़ा लाभ. 8299 लोगो को होगा फायदा ।।

पंतनगर: विश्वविद्यालय के सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय के माध्यम से मैसर्स सरस्वती शुगर मिल्स, यमुनानगर द्वारा मूल्यांकन परीक्षण एवं साक्षात्कार के आधार पर विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी रिया चन्दोला (बी.एससी. ऑनर्स एग्रीकल्चर) का चयन किया गया। चयनित विद्यार्थी को प्रशिक्षण के उपरान्त रु. 4.5 लाख प्रतिवर्ष के साथ अन्य सुविधाएं भी देय होगी। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान ने सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय के प्रयासों की सराहना की तथा चयनित विद्यार्थी को शुभकामनाएं दीं। सेवायोजन एवं परामर्श निदेशक डा. एम.एस. नेगी एवं सह-निदेशक डा. गीता पाठक ने भी सफल विद्यार्थी को बधाई और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि पूर्व की भांति भविष्य में भी निदेशालय अन्य क्षेत्रों में भी विद्यार्थियों के सेवायोजन हेतु प्रयासरत रहेगा

Ad Ad Ad Ad
To Top