उत्तर प्रदेश
ऋषिकेश-:आगामी चार धाम यात्रा को लेकर तैयारियां हुई तेज,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रवि कुमार सैनी ने वाहन संचालकों के साथ की गोष्ठी।।
ऋषिकेश
आगामी चारधाम यात्रा सीजन को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है सैनी ने श्री सैनी ने यात्रा को निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने को लेकर प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश रवि कुमार सैनी ने आज ट्रक, बस, टैक्सी, विक्रम, ऑटो,ई-रिक्शा यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर यातायात व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
गोष्टी में श्री सैनी ने कहा कि आगामी चारधाम यात्रा सीजन प्रारंभ होने वाला है इस सीजन को सकुशल संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है इसलिए, सीजन में आम जनमानस की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था सुचारु रुप से चले उसको लेकर सभी से समस्याओं एवं सुझावों की जानकारी ली गई श्री सैनी ने आगामी सीजन में यातायात संचालन में आने वाली समस्याओं आंकलन करते हुए यातायात के कुशल संचालन हेतु प्लान तैयार कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा आगामी चार धाम यात्रा सीजन में सहयोग करते हुए तैयार किए गए प्लान/यातायात नियमों का पालन करने हेतु आदेशित किया गया|

