उत्तर प्रदेश

ऋषिकेश-@_ तीन दोस्तों के साथ नहाते समय हुए हादसा,दिल्ली का युवक गंगा की तेज धार में बहा,दो युवकों को स्थानीय लोगों ने बचाया,SDRF चला रही है सर्च अभियान।।

गोवा बीच, ऋषिकेश में नहाते समय डूबा युवक, SDRF ने चलाया सर्चिंग ऑपरेशन अभी भी तलाश जारी
ऋषिकेश
दिल्ली से दोस्तों के साथ घूमने आए युवक गंगा नदी में नहाते समय डूबने से लापता हो गया जिससे वहां पर हड़कंप मच गया बताया जा रहा था कि गंगा में तीन दोस्तों के नहा रहे थे इस बीच अचानक वह पानी की गहराई का अंदाजा ना लगा सके तथा तीनों डूबने लगे इस बीच मौके पर स्थानीय लोगों ने 2 लोगों को तो निकाल लिया लेकिन तीसरा युवक गंगा की धार में आंखों से ओझल हो गया।
सोमवार को थाना लक्ष्मण झूला द्वारा इस घटना की सूचना SDRF को दी जिसके बाद ही SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा मय रेस्क्यू उपकरणों के मौके पर पहुँचकर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया ।
बताया जाता है कि उक्त युवक दिल्ली से अपने ग्रुप के साथ घूमने आया था। गोवा बीच पर नहाते हुए उक्त ग्रुप से 03 लोग गंगा की तेज लहरों की चपेट में आ गए, 02 लोगों को मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों द्वारा बचा लिया गया परन्तु तनुज पुत्र संजय कुमार, निवासी ईस्ट दिल्ली गहरे पानी मे डूब गया। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा गोवा बीच से बैराज तक गहन सर्चिंग की गई परन्तु युवक का कुछ पता नही चल पाया।

Ad
To Top