
Uttarakhand City news dehradun मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बरसात को लेकर बड़ी अपडेट जारी की है।
अगले 24 घंटों में (ऑरेंज अलर्ट 30-06-2025, 05:53 PM से 01-07-2025, 05:53 M बजे तक ) जनपद -चंपावत,नैनीताल,पौड़ी गढ़वाल,रुद्र प्रयाग के कुछ स्थानो में यथा– केदारनाथ, जोशीमठ, कोटद्वार, ऋषिकेश, हल्द्वानी, रामनगर मे तथा इनके आस पास के क्षेत्रों मे भारी से बहुत भारी बारिश/ बिजली के साथ तूफान/ तीव्र से बहुत तीव्र बारिश होने की संभावना है।
