नैनीताल-: जहां लगातार मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं बढ़ रही है वही गुलदारों की बढ़ती जनसंख्या के बाद उनको रिहायशी क्षेत्रों से पकड़ने के लिए वन विभाग को पसीने छूट रहे हैं लेकिन फिर भी वन विभाग लगातार इस संघर्ष को रोकने में जी-जान से जुटा हुआ है इसी का नतीजा है मंगलवार को एक बार फिर ज्योलीकोट के निकट चोपड़ा ग्राम सभा के सिंबलखेत तोक में एक गुलदार पिंजरे में कैद हुआ जिससे क्षेत्रवासियों ने जहां राहत की सांस ली वहीं वन विभाग को भी राहत मिली वन क्षेत्राधिकारी भोपाल सिंह मेहता ने कहा कि पकड़ा गया गुलदार की उम्र करीब 8 से 9 वर्ष की है।
वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पकड़े गए गुलदार को रेस्क्यू सेंटर रानीबाग को भेजने की तैयारी की जा रही है जांच के दौरान पता चला है कि पकड़े गए गुलदार के दांत टूटे है गौरतलब है कि चौपड़ ग्राम सभा के विभिन्न तको में पिछले काफी समय से गुलदार का आतंक मचा हुआ था यहां 9 अक्टूबर को मटियाला तोक में गुलदार ने एक 2 वर्षीय बालक राघव पुत्र भानु को निवाला बनाया उसके बाद दो गुलदार को वन विभाग ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की थी इसके बाद 16 नवंबर को दानगढ़ तोप में 5 वर्षीय बच्ची राखी पुत्र मोहन सिंह जीना की भी गुलदार द्वारा मौत होने का समाचार था वहीं 19 नवंबर को चोपड़ा में ही पुष्पा जीना पत्नी चंदन सिंह पर भी गुलदार ने हमला किया था इस तरह लगातार इस क्षेत्र में गुलदार की आमद होने के चलते वन विभाग को स्थानीय लोगों का कोप भाजन का सामना करना पड़ रहा था वही मानव वन्यजीव संघर्ष को लेकर के ग्रामीणों में भी भारी आक्रोश था इस तरह आज पकड़े गए गुलदार के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।