
Uttarakhand city news dehradun अगले 3 घंटों में( येल्लो अलर्ट 30-06-2025, 05:59 AM से 30-06-2025 8:59AM बजे तक )जनपद देहरादून, हरिद्वार, पौडी, रूद्र प्रयाग, टेहरी, उत्तर काशी, अल्मोडा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ, उधम सिंह नगर में पृथक स्थान यथापुरोला, जानकी चाटी, बड़कोट, देवप्रयाग, लक्सर, रायवाला, लेंसडौन, बाजपुर, चौखुटिया, रानीखेत मे तथा इनके आस पास के क्षेत्रों मे गरज के साथ वर्षा / तीव्र वर्षा होने की संभावना है।।

उत्तराखंड में मॉनसूनी बारिश आफत बरसा रही है। अतिवृष्टि के कारण कई जिलों में काफी नुकसान हुआ है। उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री हाइवे पर बादल फटने से नौ मजदूर बह गए जिनमें से दो की की मौत हो गई है जबकि सात लापता चल रहे हैं।
सोमवार क 9 जिलों के लिए मौसम विभाग में आज भी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चंपावत और उधम सिंह नगर में भारी बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती है। भारी बारिश के अलर्ट को देते हुए प्रदेश के सभी विद्यालयों में आज अवकाश घोषित किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद चार धाम यात्रा को फिलहाल रोका गया है। तीर्थ यात्रियों को सुरक्षा की दृष्टि से विभिन्न पड़ावों पर रुकवाया जा रहा है।
