उत्तर प्रदेश

(संशोधित)दु:खद(हल्द्वानी) पुलिस विभाग के लिए दुखद खबर, ड्यूटी के दौरान हुए एक हादसे में चौकी इंचार्ज की बैराज में डूबने से हुई मौत ।।

हल्द्वानी।

होली में कर्तव्य निर्वहन के दौरान नैनीताल पुलिस ने खोया एक युवा चौकी इंचार्ज।
हल्द्वानी-: ड्यूटी के दौरान हुए एक हादसे में चौकी प्रभारी का दुखद निधन हो गया इस घटना के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर है पुलिस के अनुसार थानाध्यक्ष काठगोदाम प्रमोद पाठक को गौला बैराज काठगोदाम में ड्यूटी कर्मचारीगण द्वारा जरिए दूरभाष सूचना दी गई की SI अमरपाल सिंह प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम बैराज में ड्यूटी एवम बचाव कार्य के दौरान डूब गए है, इस सूचना पर थानाध्यक्ष काठगोदाम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, मौके पर मौजूद ड्यूटी कांस्टेबल जल पुलिस प्रताप गाड़िया, द्वारा बताया गया की में बैराज में सुरक्षा ड्यूटी में नियुक्त था, समय करीब 16.45 बजे उपनिरीक्षक अमरपाल सिंह, कांस्टेबल संजय साहनी, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, के साथ मौके पर आए थे, जो बैराज में अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों को बाहर भेज रहे थे, इसी दौरान एक व्यक्ति जिसका नाम दीपक कोरंगा पुत्र कुंवर सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम गुलर थाना कपकोट जिला बागेश्वर , हाल संविदा कर्मी शीशमहल काठगोदाम बैराज में नहाने के दौरान डूबने लगा, जिसकी बचाने की अपील पर कांस्टेबल प्रताप गाड़िया, बैराज में कूदा, जिसके पीछे से SI अमरपाल सिंह भी बैराज में कूद पड़े, दोनो के द्वारा उक्त दीपक कोरंगा को बचाया गया, एवम कांस्टेबल प्रताप गाड़िया उक्त व्यक्ति दीपक को बाहर निकालकर लाने लगा, इसी दौरान SI अमरपाल सिंह बैराज के भंवर में फंसकर डूबने लगे, जिसे बचने को जाने तक बैराज के चैनल में डूब गए । इसके पश्चात बैराज के गेट को खुलवाकर SI अमरपाल सिंह को बाहर निकलवाकर बृजलाल हॉस्पिटल लाया गया, जहा डॉ० द्वारा उप निरीक्षक अमरपाल को मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग (देहरादून)पुलिस विभाग से बड़ी खबर.495 कांस्टेबल के हुए प्रमोशन. देखें सूची......

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top