उत्तर प्रदेश
सेवानिवृत्ति[email protected]_NER इज्जतनगर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अरुण कुमार खुन्नू हुए सेवानिवृत्त, काठगोदाम,लालकुआं, काशीपुर में दे चुके हैं सेवा।।
बरेली -: पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न चिकित्सालय में अपनी सेवाएं देने के बाद इज्जतनगर मंडल के सबसे बड़े रेल चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. अरुण खुन्नू सहित कुल 31 रेल कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए।
मूल रूप से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद के रहने वाले श्री खुन्नू काठगोदाम, काशीपुर,लालकुआं, तथा पीलीभीत में सेवा देने के बाद रेल चिकित्सालय इज्जत नगर में बतौर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पर पिछले कई वर्षों से सेवा दे रहे थे जो सतत चल रही प्रक्रिया के तहत 31 मई को सेवानिवृत्त हुए।
मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने रेल कर्मचारियों को समापक राशि का परिपत्र, मेडीकल कार्ड सहित सेवानिवृत्ति के अन्य दस्तावेज प्रदान किए तथा सेवानिवृत्त हुए रेल कर्मचारियों के दीर्घ आयु, सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर मंडल कार्मिक अधिकारी श्री ए.के. श्रीवास्तव, सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी/द्वितीय श्री सत्यनारायण उरांव सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
