भक्ति राम कथा पंडाल में संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन, धर्म और संस्कृति का हुआ भव्य संगम
(स्थानीय संवाददाता)
धर्म एवं भारतीय संस्कृति के संरक्षण और जनमानस में आध्यात्मिक चेतना के संचार के उद्देश्य से भक्ति राम कथा पंडाल में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन किया गया। यह धार्मिक आयोजन राधे राधे सेवा समिति के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ, जबकि संगीतमय प्रस्तुति जागृति कला मंच द्वारा दी गई।
कार्यक्रम में जागृति कला मंच के संस्थापक प्रमोद मिश्रा के नेतृत्व में कलाकारों ने सुंदरकांड की चौपाइयों एवं भजनों की भावपूर्ण संगीतमय प्रस्तुति दी, जिससे पूरा पंडाल भक्तिरस में डूब गया। प्रभु श्रीराम और पवनपुत्र हनुमान की महिमा के गुणगान के साथ वातावरण “जय श्रीराम” के जयघोष से गूंज उठा।
इस अवसर पर राधे राधे सेवा समिति के अध्यक्ष संजीव शर्मा, महेश चौधरी, कुलदीप मिश्रा, दीपक चतुर्वेदी, पंचम लाल कश्यप, पूजा कश्यप, वैशाली मौर्य, बबली मौर्य, राजेंद्र प्रसाद अग्निहोत्री, रोहित सिंह, शैलेंद्र सिंह, उमेश तिवारी, बी. शर्मा एवं सहित सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
संगीतमय सुंदरकांड पाठ के उपरांत प्रसाद वितरण एवं खिचड़ी भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम समाज में संस्कार, आस्था, सांस्कृतिक मूल्यों और आपसी सौहार्द को सुदृढ़ करने का कार्य करते हैं।
देर रात तक चले इस धार्मिक आयोजन का समापन शांतिपूर्ण, भक्तिमय एवं सांस्कृतिक वातावरण में हुआ।




