Uttarakhand city news
जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में फंसे यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तरी रेलवे की ओर से विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
👉🏻 30 अगस्त को चलने वाली पहली विशेष ट्रेन
जम्मू से दादन (महू) के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन लुधियाना–नई दिल्ली–ग्वालियर–भोपाल होते हुए गंतव्य तक पहुँचेगी।
- कोच संरचना : 2 कोच सेकेंड एसी, 1 कोच फर्स्ट एसी, 4 कोच थर्ड एसी, 2 कोच थर्ड एसी इकोनॉमी, 6 स्लीपर और 4 जनरल कोच।
- निर्धारित प्रस्थान समय : दोपहर 3 बजे (15:00 बजे) जम्मू से
👉🏻 30 अगस्त की दूसरी विशेष ट्रेन
जम्मू से छपरा के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन लुधियाना–मुरादाबाद–गोण्डा–बस्ती मार्ग से चलेगी।
- कोच संरचना : 1 कोच सेकेंड एसी, 10 कोच थर्ड एसी इकोनॉमी, 5 स्लीपर और 4 जनरल कोच।
- निर्धारित प्रस्थान समय : शाम 5 बजे (17:00 बजे) जम्मू से
⚠️ रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दोनों ट्रेनों के प्रस्थान समय अस्थायी (टेंटेटिव) हैं, अतः यात्री अपनी यात्रा से पहले संबंधित स्टेशन पर सूचना प्राप्त कर लें।




