उत्तराखण्ड

(तत्कालिक मौसम) देहरादून- तत्कालिक पूर्वानुमान.3 घंटे के लिए येलो अलर्ट यहां बरसा और बिजली तथा बर्फबारी की संभावना

देहरादून-: मौसम विभाग ने 3 घंटे का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है शाम 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक के लिए जारी तत्कालीन मौसम पूर्वानुमान जिस

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) समीक्षा बैठक में सचिव खनन और परिवहन ने दिए यह अहम निर्देश ।।

के तहत राज्य के देहरादून. उत्तरकाशी. टिहरी. पौड़ी. तथा अल्मोड़ा जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा ओलावृष्टि होने की संभावना है मौसम विभाग ने इसके अलावा राज्य के देहरादून. टिहरी. पौड़ी. अल्मोड़ा. उत्तरकाशी. रुद्रप्रयाग. चमोली. बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ स्थानों में गर्जन के बरसा तथा बर्फबारी होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है इस दौरान मौसम विभाग ने 8:30 बजे तक चंद्रबदनी में 10. जखोली में 7.5 पुरोल चंबा में 6 पौड़ी और थैलीसैण में 5.5 उत्तरकाशी प्रताप नगर में 4. 5 बरकोट और नैनबाग में 3.5 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की है।

Ad
To Top