उत्तर प्रदेश

(राशन कार्ड धारक कृपया ध्यान दें) राशन लेने का समय हुआ तय, विक्रेताओं को भी माल उठाने का समय हुआ निर्धारित, नहीं तो हो सकती है परेशानी ।।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत समस्त श्रेणी के कार्डधारक प्रत्येक माह अपना खाद्यान्न आदि वस्तुओं का कोटा 1 तारीख से लेकर 20 तारीख तक प्राप्त कर सकते हैं शासन ने पीडीएस कैलेंडर जारी करते हुए कहां की प्रत्येक माह की 1 से 20 तारीख के मध्य समस्त श्रेणी के कार्ड धारक अपना मासिक खाद्यान्न आदि वस्तुओं का कोटा अपने से संबंधित उचित दर की दुकान पर उपस्थित होकर शत-प्रतिशत बायोमैट्रिक एथेन्टिकेशन के माध्यम से प्राप्त करें।पिथौरागढ़ जनपद के जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य ने बताया कि जनपद के सभी विक्रेता प्रत्येक माह अपनी दुकान से संबंधित उपभोक्ताओं हेतु अगले माह का खाद्यान्न आदि वस्तुओं को अपने से संबंधित खाद्यान्न भंडार से पूर्ववर्ती माह की तिथि 23 से 30 या 31 तक अनिवार्य रूप से उठा कर शासन द्वारा निर्धारित पीडीएस केंद्र के अनुरूप खाद्यान्न आदि वस्तुओं का वितरण कर करेंगे। पिथौरागढ़ न्यूज़

Ad
To Top