Uttarakhand city news
पॉक्सो एक्ट के आरोपी को कपकोट पुलिस ने किया गिरफ्तार कई दिनो से चल रहा था फरार ।
बागेश्वर। थाना कपकोट क्षेत्र की एक नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर थाना कपकोट में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। टीम ने आरोपी गौरव कोरंगा (23) पुत्र नारायण सिंह कोरंगा निवासी हरसिला, थाना कपकोट को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी को शनिवार को न्यायालय में पेश कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

