उत्तर प्रदेश

(रामनगर)कर रहा था बाइक से लकड़ी की तस्करी,वन विभाग ने की कार्रवाई, दो यूकेलिप्टस के गिल्टे के साथ तस्कर दबोचा, बाइक सीज।।

रामनगर-: दो लोगों की सवारी के लिए बना दो पहिया वाहन मोटर साइकिल में लकड़ी तस्करों को लकड़ी की तस्करी करना उस समय भारी पड़ा जब वह नये तरीके से लकड़ी तस्करी करते समय वन विभाग के हत्थे जा चढ़ा, प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग, कुन्दन कुमार के दिशा निर्देशन में चल रहे वन तस्करो पर कार्रवाई में देवेन्द्र सिंह रजवार वन क्षेत्राधिकारी ने अपने टीम के साथ यह कार्रवाई की।
वन क्षेत्राधिकारी ने रामनगर रेंन्ज के अन्तर्गत ज्वालावन क्षेत्र में गश्त के दौरान एक लकड़ी तस्कर को अवैध रूप से यूकेलिप्टस लकड़ी चोरी से मोटरसाइकिल में ले जाते हुए पकड़ा जिसे भारतीय वन अधिनियम, 1927 की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत अमला दर्ज कर रामनगर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां पर न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में हल्द्वानी जेल में भेज दिया।
पकड़ने वाली टीम मेंटीम में कमलेश कुमार वन दरोगा,जियाजुल वन आरक्षी, गुरदीपसिंह,मंगल सिंह,आदि दैनिक श्रमिक मौजूद थे।

Ad
To Top