जल जंगल जमीन के लिए एक जन आंदोलन के रूप में आज रक्षाबन्धन के दिन पर्यावरण प्रेमी सुरेश भाई के आह्वान पर ग्राम सभा थाती बूढाकेदार में रक्षासूत्र आन्दोलन का बिगुल फूंक दिया थाती बूढाकेदार मे महिला मंगल दल अध्यक्ष अनीता राणा एवं सागर सुनार के नेतृत्व मे महिला मंगल के सहयोग से जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए पेडों पर राखी बांध (रक्षा सूत्र) कर अपने पेडों को बचाने की मुहिम प्रारंभ की गई।
चिपको आन्दोलन के बाद रक्षा सूत्र आन्दोलन 1994 मे वनों की व्यवसायिक कटाई के खिलाफ प्रारंभ हुआ था। राज्य में चिपको आंदोलन के बाद लोगों ने पेड़ों पर भी राखी बांधी थी जिसे रक्षा सूत्र आंदोलन के नाम से जाना जाता है। बूढ़ाकेदार क्षेत्र में आज महिला मंगल दल अध्यक्ष अनीता राणा की अगुवाई में रक्षाबंधन के पर्व पर महिलाओं, नौजवानों ने पेड़ों पर राखी बांधकर समाज को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हमारे भाई- बहन के जैसे हमारे चारों ओर के पर्यावरण को बचाने वाले पेड़ पौधे भी है। यदि इनकी रक्षा करेंगे तो हम जलवायु परिवर्तन रोक सकते हैं इस दौरान लोगों ने एवं संरक्षण की शपथ भी ली। घनसाली टिहरी गढ़वाल न्यूज़