कोहरे में सुरक्षित ट्रेन संचालन हेतु 250 फॉग सेफ डिवाइस लगाए – अब ट्रेनें 25% तेज चलेंगी
हल्द्वानी (ओपी अग्निहोत्री)। सर्दियों में कोहरे के प्रभाव को देखते हुए रेलवे ने सुरक्षित एवं निर्बाध ट्रेन संचालन सुनिश्चित करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल में कुल 250 जीपीएस आधारित फॉग सेफ डिवाइस उपलब्ध कराए गए हैं, जिन्हें सभी पैसेंजर एवं मालगाड़ियों में लगाया गया है।
रेलवे के अनुसार, इस डिवाइस के लगने से कोहरे में ट्रेन संचालन की अधिकतम अनुमेय गति 60 किमी/घंटा से बढ़कर 75 किमी/घंटा हो गई है। यानी अब ट्रेनें कोहरे के दौरान 25 प्रतिशत तेज गति से संचालित की जा सकेंगी। फॉग सेफ डिवाइस के माध्यम से लोको पायलटों को आगामी सिग्नल की सूचना समय रहते मिलती रहती है, जिससे संचालन में भरोसा बढ़ा है और फॉग सिग्नल मैन भेजने की आवश्यकता समाप्त हो गई है।
कोहरे से निपटने के लिए रेलवे ने सभी सिग्नल पोस्टों पर ल्यूमिनस स्ट्रिप, सिग्नल साइटिंग बोर्ड पर लाइन मार्किंग तथा समपार फाटकों पर लगे बैरियर पर भी ल्यूमिनस स्ट्रिप लगाई है। इसके अतिरिक्त, कोहरे के दौरान ट्रेन संचालन संबंधी सावधानियों के विषय में लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलटों की काउंसलिंग भी पूर्ण कर ली गई है।
इन ट्रेनों में लगेगा फॉग डिवाइस
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक इज्जतनगर संजीव शर्मा ने बताया कि लालकुआं, काठगोदाम, रामनगर एवं टनकपुर से संचालित होने वाली सभी प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों में फॉग डिवाइस लगाए जाएंगे, जिनमें प्रमुखतः शामिल हैं —
बाघ एक्सप्रेस, रानीखेत एक्सप्रेस, गरीब रथ, शताब्दी एक्सप्रेस, उत्तरांचल संपर्क क्रांति, लालकुआं–बेंगलुरु, लालकुआं–हावड़ा, लखनऊ–काठगोदाम, लालकुआं–अमृतसर, लालकुआं–बांद्रा एक्सप्रेस आदि।
रेलवे ने स्पष्ट किया कि सुरक्षित एवं संरक्षित रेल यात्रा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और कोहरे के बावजूद यात्री सेवाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए तकनीकी रूप से दक्ष व्यवस्थाएं लागू कर दी गई हैं।




