उत्तराखण्ड

रेलवे ब्रेकिंग(लालकुआं) रेल वन एप को लेकर रेलवे ने चलाया जन जागरूकता अभियान ।

‘‘रेलवन‘‘ एप के माध्यम से अनारक्षित टिकटों की डिजिटल बुकिंग पर मिलेगी 03 प्रतिशत छूट. लालकुआं में रेलवे वाणिज्य विभाग ने चलाया जन जागरूकता अभियान

लालकुआं-: भारतीय रेल पर डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने के लिये नित नये कदम उठाये जा रहे हैं। ‘‘रेलवन‘‘ ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकटों की डिजिटल बुकिंग पर 03 प्रतिशत की छूट मिलेगी। 14 जनवरी से 14 जुलाई, 2026 तक रेलवन ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकटों की बुकिंग तथा किसी भी डिजिटल माध्यम से भुगतान पर 03 प्रतिशत की छूट प्राप्त होगी। रेलवन ऐप पर आर-वालेट के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने पर तीन प्रतिशत का कैशबैक मिलता है यह जानकारी लालकुआं रेलवे स्टेशन में मुख्य रेल वाणिज्य प्रबंधक रवि कुमार ने जनजागरूकता अभियान के दौरान लोगों से कहीं इस दौरान आरक्षण पर्यवेक्षक अखिलेश कुमार एवं माल अधीक्षक विक्रम कुमार ने प्लेटफार्म पर यात्रियों को रेलवे ऐप के माध्यम से जागरूक भी किया।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा समूह ग के 808 पदों के लिए फिर जारी हुई संशोधित विज्ञप्ति ।।

मुख्य वाणिज्य अधीक्षक ने कहा कि रेलवन ऐप पर अनारक्षित टिकट की बुकिंग के अतिरिक्त आरक्षित टिकट की बुकिंग, प्लेटफॉर्म टिकट, ट्रेनों के संचलन की स्थिति, पी.एन.आर. एवं कोच की स्थिति, खानपान का ऑर्डर करने तथा रेल मदद आदि की सुविधा उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हरिद्वार)विशिष्ट विभूतियों के सान्निध्य में ऋषि क्षेत्र का अनावरण युग -परिवर्तन की महायात्रा का एक नवीन अध्याय, संसद भट्ट ।।

इस सम्बन्ध में रेल मंत्रालय द्वारा डिजिटल बुकिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, रेलवन ऐप पर सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों से अनारक्षित टिकट की बुकिंग पर 03 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया गया है। 03 प्रतिशत की छूट 14 जनवरी से 14 जुलाई, 2026 तक की अवधि के दौरान मिलेगी। इसके अतिरिक्त आवश्यकतानुसार रेलवन ऐप में आवश्यक बदलाव किये जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)बागेश्वर में उत्तरायणी मेले की तैयारियां तेज, मुख्य विकास अधिकारी ने ली अहम बैठक

इस ऐप का उपयोग कर यात्री भीड-भाड़ एवं लंबी कतार से बचकर अपने मूल्यवान समय की बचत कर सकते हैं। यह एप पारदर्शी और उत्तरदायी सेवा उपलब्ध कराता है। यह ऐप यात्रियों को रेलवे से जुड़ी सभी सेवाएँ एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराता है। यह रेल यात्रा को और अधिक सुगम, पारदर्शी एवं सुरक्षित बनाता है। यात्रियों से आग्रह है कि रेलवन ऐप डाउनलोड कर इसका अधिकतम लाभ उठाएँ और डिजिटल इंडिया पहल को सफल बनाने में योगदान दें।

Ad Ad
To Top