उत्तराखण्ड

रेलवे अपडेट-:(यात्रीगण कृपया ध्यान दें)इस खबर को अभी पढ़ने से ही होगा फायदा,लालकुआं से चलने वाली यह ट्रेन कल मंगलवार को रहेगी निरस्त ।।

लालकुआं -:तकनीकी कारणों के चलते लालकुआं से चलने वाली एक एक्सप्रेस ट्रेन को रेल प्रशासन ने 27 सितंबर को रद्द कर दिया है।
जनरल मैनेजर ऑपरेटिंग ए के पांडे के द्वारा जारी पत्र के अनुसार सुबह तड़के लालकुआं से चलने वाली लाल कुआं आनंद विहार ट्रेन संख्या

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड के इन जनपदों के लिए हिमस्खलन की जारी हुई चेतावनी ।।

15059 को तकनीकी कारणों के चलते 27 सितंबर को निरस्त रहेगी जिसके चलते उपरोक्त ट्रेन के ना चलने से आनंद विहार टर्मिनल से चलने वाली 15060 आनंद विहार लालकुआं टर्मिनल भी निरस्त रहेगी।
गौरतलब है कि रामनगर से चलने वाली 15528 चंडीगढ़ एक्सप्रेस भी सोमवार के दिन निरस्त कर दी गई है ।।

Ad Ad
To Top