उत्तर प्रदेश

रेलवे अपडेट-:बाजपुर गूलरभोज रेलखंड पर अंडरपास निर्माण तेजी से जारी, रेल अमला जुटा ।।

लालकुआ-काशीपुर रेल खंड पर सीमित ऊँचाई के सब-वे का निर्माण जोरों के साथ चल रहा है जिसके लिए रेल प्रशासन ने सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक का ब्लॉक लिया है जिसके कारण एक ट्रेनों को रेल प्रशासन ने निरस्त किया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली से डीएम नाराज, 15 दिन में की रिपोर्ट तलब ।।


आज सुबह 8:00 बजे से रेल प्रशासन का पूरा अमला बाजपुर गूलरभोज के बीच खंबा संख्या 37/5/6 पर भारी-भरकम मशीनों के साथ जा पहुंचा और उसने 8:00 से 2:00 बजे तक का ब्लॉक लेते हुए अंडरपास निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया युद्ध स्तर पर किए गए कार्य के साथ वहां कार्य तेजी के साथ जारी है ।
रेल प्रशासन द्वारा किए गए युद्ध स्तर के इस कार्य के चलते बरेली सिटी से बुधवार को चलने वाली 05351 बरेली सिटी-काशीपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी को लालकुआ में शार्ट टर्मिनेट किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) अब बरेली तक जाएगा जमरानी बांध से निकला पानी. आयुक्त दीपक रावत ने जमरानी बांध का किया निरीक्षण।।

वही 05352 काशीपुर-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी लालकुआ से शार्ट ओरिजिनेट की गई।

रि-शिड्यूलिंग-
05383 लालकुआं -काशीपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 80 मिनट विलम्ब से पुर्ननिर्धारित कर चलाई जायेगी।

Ad
To Top