उत्तराखण्ड

(रेलवे अपडेट) काठगोदाम जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस चलेगी परिवर्तित मार्ग से.।।

Uttarakhand city news Kathgodam-: रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मण्डल के मदार-मारवाड़
खण्ड पर स्थित धारेश्वर-मारवाड़ स्टेशनों के मध्य पुल संख्या-580 ए का निर्माण कराये जाने के कारण
काठगोदाम से 24 अप्रैल,2025 को चलने वाली 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस अजमेर-धारेश्वर के
मध्य 01 घंटा 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
इसी प्रकार जैसलमेर से 25 अप्रैल,2025 को चलने वाली 15013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस निर्धारित
मार्ग जोधपुर-लूनी-मारवाड़-अजमेर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा के रास्ते
चलाई जायेगी। यात्रियों की सुविधा हेतु इस गाड़ी का अतिरिक्त ठहराव मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना,
कुचामन सिटी स्टेशनों पर प्रदान किया जायेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top