उत्तराखण्ड

(रेलवे ब्रेकिंग)प्री-नान इंटरलॉक/नान इंटरलॉक कार्य, लालकुआं अमृतसर एक्सप्रेस चलेगी परिवर्तित मार्ग से।।

Uttarakhand city news: रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के सानेहवाल-अमृतसर खण्ड पर स्थित
जांडियाला स्टेशन पर प्री-नान इंटरलॉक/नान इंटरलॉक कार्य किए जाने हेतु ब्लॉक दिये जाने के कारण गाड़ियों का
पुनर्निर्धारण/नियंत्रण एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत् किया जायेगा।
पुनर्निर्धारण/नियंत्रण-

  • अमृतसर से 11 जून, 2025 को चलने वाली 14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस, अमृतसर से 35 मिनट पुनर्निर्धारित कर
    तथा मार्ग में 25 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
  • अमृतसर से 21 जून, 2025 को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 25 मिनट नियंत्रित कर चलायी
    जायेगी।
  • अमृतसर से 22 जून, 2025 को चलने वाली 22424 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस, अमृतसर से 20 मिनट पुनर्निर्धारित कर
    तथा मार्ग में 20 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
  • अमृतसर से 22 जून, 2025 को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस, अमृतसर से 25 मिनट पुनर्निर्धारित कर
    तथा मार्ग में 20 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

मार्ग परिवर्तन-

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) छह पुलिस कर्मियों की सेवा बहाल,दीपावली में मिली खुशीयां।।

लालकुआं से 10 एवं 17 जून, 2025 को चलने वाली 15016 लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग ब्यास-अमृतसर के
स्थान पर परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलायी जायेगी।

  • सहरसा से 06 जून, 2025 को चलने वाली 14603 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग ब्यास-अमृतसर के स्थान पर
    परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलायी जायेगी।
  • अमृतसर से 06 जून, 2025 को चलने वाली 12408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग अमृतसर-ब्यास के
    स्थान पर परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरन तारन-ब्यास के रास्ते चलायी जायेगी।
  • अमृतसर से 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, एवं 22 जून, 2025 को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस
    निर्धारित मार्ग अमृतसर-ब्यास के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरन तारन-ब्यास के रास्ते चलायी जायेगी।
  • अमृतसर से 06, 07, 08, 09, 10, 11, 14 एवं 23 जून, 2025 को चलने वाली 14650/14674 अमृतसर-जयनगर
    एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग अमृतसर-ब्यास के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरन तारन-ब्यास के रास्ते चलायी जायेगी।
  • अमृतसर से 08 जून, 2025 को चलने वाली 22424 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग अमृतसर-ब्यास के स्थान
    पर परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरन तारन-ब्यास के रास्ते चलायी जायेगी।
  • पूर्णिया कोर्ट से 09, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18 एवं 19 जून, 2025 को चलने वाली 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर
    एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग ब्यास-अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलायी जायेगी।
  • जयनगर से 09, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18 एवं 19 जून, 2025 को चलने वाली 14673/14649 जयनगर-
    अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग ब्यास-अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलायी जायेगी।
  • न्यू जलपाईगुड़ी से 11 एवं 18 जून, 2025 को चलने वाली 12407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग
    ब्यास-अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलायी जायेगी।
  • जयनगर से 13,ं 15 एवं 17 जून, 2025 को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग ब्यास-
    अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलायी जायेगी।
  • न्यू जलपाईगुड़ी से 13 जून, 2025 को चलने वाली 04653 न्यू जलपाई गुड़ी-अमृतसर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग ब्यास-
    अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलायी जायेगी।
  • कटिहार से 19, 20 एवं 21 जून, 2025 को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग ब्यास-अमृतसर
    के स्थान पर परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलायी जायेगी।
  • सहरसा से 22 जून, 2025 को चलने वाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग ब्यास-अमृतसर के स्थान पर
    परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलायी जायेगी।
  • दसभंगा से 05, 06, 07, 08, 09, 11, 16, 17, एवं 19 जून, 2025 को चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) राज्य खनन तत्परता सूचकांक. केंद्र से मिला पुरस्कार. मिलेगी बड़ी धनराशि ।।

निर्धारित मार्ग ब्यास-अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलायी जायेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top