Uttarakhand city news Tanakpur रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 15091/15092 दौराई-टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव उत्तर पश्चिम रेलवे के अटेली स्टेशन पर निम्नवत प्रदान किया जायेगा।
दौराई से 06 अक्टूबर, 2025 से चलने वाली 15091 दौराई-टनकपुर एक्सप्रेस नारनौल स्टेशन पर 20.35 बजे पहुँचकर से 20.37 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी यात्री में टनकपुर से 06 अक्टूबर, 2025 से चलने वाली 15092 टनकपुर-दौरानी एक्सप्रेस अटेली स्टेशन पर 07.15 बजे पहुँचकर से 07.17 बजे प्रस्थान करेगी। इस गाड़ी का आगमन एवं प्रस्थान समय शेष स्टेशनों पर पूर्ववत रहेगा।

