उत्तराखण्ड

(रेलवे ब्रेकिंग)टनकपुर दौराई एक्सप्रेस ट्रेन को मिला नया स्टॉपेज,यहां रूकेगी दो मिनट के लिए।।

Uttarakhand city news Tanakpur रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 15091/15092 दौराई-टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव उत्तर पश्चिम रेलवे के अटेली स्टेशन पर निम्नवत प्रदान किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)औचक यह परीक्षा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने की स्थगित ।।

दौराई से 06 अक्टूबर, 2025 से चलने वाली 15091 दौराई-टनकपुर एक्सप्रेस नारनौल स्टेशन पर 20.35 बजे पहुँचकर से 20.37 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी यात्री में टनकपुर से 06 अक्टूबर, 2025 से चलने वाली 15092 टनकपुर-दौरानी एक्सप्रेस अटेली स्टेशन पर 07.15 बजे पहुँचकर से 07.17 बजे प्रस्थान करेगी। इस गाड़ी का आगमन एवं प्रस्थान समय शेष स्टेशनों पर पूर्ववत रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(उत्तराखंड) लगता है मानसून गया नहीं, फिर होगी झमाझम बरसात होगी ठंड की दस्तक ।

Ad
To Top