उत्तराखण्ड

(रेलवे ब्रेकिंग)लालकुआं काशीपुर रेलखंड पर बड़ा रेल हादसा टला,असमाजिक तत्वों द्वारा रेल पटरीयों से छेड़छाड़ ,STF भी मौके पर ।।

Uttrakhand City News: उत्तराखंड में असमाजिक तत्वों के हौसले लगातार बुलंद होते हुए दिखाई दे रहे हैं पासवान जी के तत्वों द्वारा रेल पटरी से छेड़छाड़ करने का एक बार फिर प्रयास किया है घटना के बाद रेल महक में में हड़कंप पहुंच

गया तथा जीआरपी ने जांच पड़ताल प्रणाली है। घटना लाल कुआं काशीपुर रेल खंड के समीप गूलरभोज रेलवे स्टेशन के पास की बताई जाती है जहां आसामजिक तत्वों द्वारा रेलवे ट्रैक के साथ फिर से की गई छेड़छाड़

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) इस दिन बंद हो रहे हैं श्री केदारनाथ धाम के कपाट, हुई बैठक।

बहुत बड़ी जनहानि होने से टली

गूलरभोज रेलवे स्टेशन जनपद- ऊधमसिंह नगर से लगभग 300 मी0आगे पोल संख्या-: 38 व ठंडी नाला के बीच में रेल पटरियों से लगी हुई लोहे की अर्थिंग पत्तियों को असामाजिक तत्वों द्वारा रेलवे ट्रैक पर रखा गया ।
घटना की सूचना मिलने के बाद
मौक़े पर जाकर थाना प्रभारी जीआरपी काठगोदाम द्वारा अन्य अधिकारियो के साथ जाकर किया मुआयना

वैधानिक कार्रवाई किए जाने की प्रक्रिया गतिमान है

मंगलवार 10 जून को गूलरभोज रेलवे स्टेशन, जनपद उधमसिंह नगर से लगभग 300 मी0आगे पोल संख्या-: 38 व ठंडी नाला के बीच रेल पटरियों से लगी हुई लोहे की अर्थिंग पत्तियो को असामाजिक तत्वों द्वारा रेलवे ट्रैक पर रखना प्रकाश में आने पर आरपीएफ कमांडेंट, आरपीएफ निरीक्षक, थानाध्यक्ष जीआरपी काठगोदाम नरेश कोहली, प्रभारी लालकुआं, STF टीम कुमायूं परिक्षेत्र वअन्य अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंच कर घटना का मुआयना किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)सुबह तड़के चेकिंग के दौरान थार चालक ने तीन पुलिस कर्मियों को मारी टक्कर, हायर सेंटर रेफर।।

घटना के संदर्भ में सभी संबंधित उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

जांच में वर्तमान में कोई जनहानि नहीं है, ट्रेन यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। जॉइंट नोट बनाने की कार्रवाई प्रचलित है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की प्रक्रिया गतिमान है। मौके पर संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top