Uttarakhand city news Dehradun रेलवे से बड़ी खबर आ रही है रेल यात्रियों को सुविधा को देखते हुए रेल प्रशासन ने अब लखनऊ देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर भी स्टॉपेज दिया है।
रेलवे से आ रही जानकारी के अनुसार , गाड़ी संख्या 22545 / 22546 लखनऊ-देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस 10. दिसंबर से मण्डल के नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर से ठहराव दिया गया है। जोकि निम्न प्रकार है —
गाड़ी संख्या 22545 ( लखनऊ -देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस) का 10.12.2024 से समय 11:08 – से 11:10 बजे तक नजीबाबाद स्टेशन पर ठहराव रहेगा तथा गाड़ी संख्या 22546 ( देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस) दिनांक 10.12.2024 से समय 16:17-से 16:19 बजे तक नजीबाबाद स्टेशन पर ठहराव रहेगा।