उत्तराखण्ड

(रेलवे ब्रेकिंग)सीआरएस ने किया हरिद्वार – देहरादून रेलखंड का सेफ्टी ऑडिट।

Uttarakhand city news dehradun

सीआरएस श्री दिनेश कुमार देशवाल एवं डिप्टी सीआरएस श्री दीपक कुमार द्वारा आज मुरादाबाद मंडल के हरिद्वार -देहरादून रेलखंड का संरक्षा निरीक्षण किया गया।

सीआरएस श्री दिनेश कुमार देशवाल ने डिप्टी सीआरएस श्री दीपक कुमार ने मुरादाबाद मंडल के हरिद्वार – देहरादून रेलखंड का सेफ्टी निरीक्षण किया।
सीआरएस श्री दिनेश चंद्र देशवाल एवं डिप्टी सीआरएस श्री दीपक कुमार ने मंडल रेल प्रबंधक श्री संग्रह मौर्य तथा मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हरिद्वार स्टेशन पर प्लेटफॉर्म, पॉवर केविन, सिकलाईन, वॉशिंग लाईन तथा वॉशिंग लाईन में खड़ी गाड़ियों के रैक का निरीक्षण किया।
हरिद्वार- मोतीचूर के मध्य रेल टनल एवं एवं टनल के नजदीक बनी केनोपी का निरीक्षण किया।
कांसरों स्टेशन पर पैनल रूम, रिले रूम, आईपीएस रूम, बैटरी रूम एवं स्टेशन मास्टर कार्यालय का निरीक्षण किया।
कांसरों – डोईवाला के मध्य रेल ब्रिज संख्या 139 तथा हार्रावाला-देहरादून के मध्य रेल ब्रिज संख्या 213 का संरक्षा की दृष्टि से निरीक्षण किया।
देहरादून स्टेशन पर प्लेटफॉर्म, वॉशिंग लाईन, सिक लाईन एवं वॉशिंग लाईन में गाड़ी गाड़ियों के रैक का निरीक्षण किया।

          
Ad Ad Ad Ad Ad
To Top