उत्तराखण्ड

(रेलवे ब्रेकिंग) अब लाल कुआं से स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे,इन यात्रियों को होगा फायदा ।।

Uttarakhand city news Lal Kuan-:रेलवे प्रशासन द्वारा बरेली में आयोजित होने वाले उर्स मेला के अवसर पर अतिरिक्त भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए 02 जोड़ी उर्स मेला स्पेशल 05311/05312 बरेली सिटी-लालकुआं- बरेली सिटी एवं 06501/06502 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी गाडियों ़का संचालन 18 अगस्त से 20 अगस्त, 2025 तक तीन-तीन फेरों में अधोलिखित समयानुसार किया जायेगा:-

05311 बरेली सिटी-लालकुआं उर्स मेला स्पेशल गाड़ी बरेली सिटी से 15.50 बजे, इज्जतनगर से 16.08 बजे, भोजीपुरा से 16.25 बजे, अटामाण्डा से 16.34 बजे, देवरनियाँ से 16.43 बजे, रिक्षा रोड (हाल्ट) से 16.53 बजे, बहेड़ी से 17.05 बजे, किच्छा से 17.24 बजे, पंतनगर से 17.37 बजे प्रस्थान कर लालकुआँ से 18.00 बजे पहुँचेगी। जबकि वापसी में, 05312 लालकुआं-बरेली सिटी उर्स मेला स्पेशल गाड़ी लालकुआँ जंक्शन से 20.15 बजे, पंतनगर से 20.30 बजे, किच्छा से 20.42 बजेे, बहेड़ी से 21.00 बजे, रिक्षा रोड (हाल्ट) से 21.09 बजे, देवरनियाँ से 21.22 बजे, भोजीपुरा से 21.40 बजे, इज्जतनगर से 21.57 बजे प्रस्थान कर बरेली सिटी 22.30 बजे पहुँचेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) इंस्टाग्राम पर दोस्ती,कर नाबालिक को ले हुआ फरार हुई गिरफ्तारी ।।

06501 बरेली सिटी-पीलीभीत उर्स मेला स्पेशल गाड़ी बरेली सिटी से 16.35 बजे, इज्जतनगर से 16.55 बजे, भोजीपुरा से 17.12 बजे, दिबनापुर (हाल्ट) से 17.25 बजे, सेथल से 17.35 बजे, बिजौरिया से 17.47 बजे, शाही से 18.02 बजे, ललौरीखेड़ा (हाल्ट) से 18.10 बजे प्रस्थान कर पीलीभीत 18.30 बजे पहुँचेगी। जबकि वापसी में, 06502 पीलीभीत-बरेली सिटी उर्स मेला स्पेशल गाड़ी पीलीभीत से 18.45 बजे, शाही से 18.59 बजे, बिजौरिया से 19.08 बजे, सेथल से 19.18 बजे, दिबनापुर (हाल्ट) से 19.25 बजे, भोजीपुरा से 19.40 बजे, इज्जतनगर से 19.57 बजे प्रस्थान कर बरेली सिटी से 20.25 बजे पहुँचेगी।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)नशा. मनचले युवाओं पर नकेल और साइबर अपराध पर जीरो टॉलरेंस – आईजी कुमायूँ का ऐलान ।।

Ad
To Top