Uttarakhand city news dehradun
उत्तराखंड को चाहिए “अमृत भारत एक्सप्रेस” ट्रेन जैसी सुविधा – पर्यटन और यात्रियों को होगा फायदा।
देहरादून/हल्द्वानी।
उत्तराखंड के लोग लंबे समय से राज्य के प्रमुख रेलवे स्टेशनों—देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, काठगोदाम, लालकुआं, टनकपुर, कोटद्वार और रामनगर—से वंदे भारत और अमृत भारत एक्सप्रेस जैसी आधुनिक ट्रेनों की मांग कर रहे हैं। पहाड़ी राज्य में हर वर्ष लाखों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं, लेकिन फिलहाल केवल देहरादून से एक वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन हो रहा है। ऐसे में कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के अन्य स्टेशनों से भी इस तरह की ट्रेनों की आवश्यकता महसूस की जा रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई बार रेल मंत्री से मुलाकात कर सीमांत और पर्यटन की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण स्टेशनों से इन ट्रेनों के संचालन की मांग रखी है, लेकिन अब तक ठोस परिणाम सामने नहीं आ पाए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि काठगोदाम, लालकुआं, रामनगर और टनकपुर से यदि अमृत भारत एक्सप्रेस और वंदे भारत जैसी ट्रेनों का संचालन हो, तो पर्यटन उद्योग को नई ऊँचाइयाँ मिलेंगी और आम यात्रियों को भी बेहतर यात्रा सुविधा उपलब्ध होगी।
मेक इन इंडिया का उत्कृष्ट उदाहरण – अमृत भारत एक्सप्रेस
भारतीय रेल ने यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं वाली किफायती ट्रेन उपलब्ध कराने के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की है। वर्तमान में देश के विभिन्न मार्गों पर 11 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें सफलतापूर्वक चल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वंदे भारत और नमो भारत के बाद इस ट्रेन को देश को समर्पित करते हुए कहा था कि ये तीनों आधुनिक ट्रेनें भारतीय रेल के कायाकल्प में त्रिशक्ति साबित होंगी।
अमृत भारत एक्सप्रेस अपनी तकनीक, सुरक्षा और डिज़ाइन के कारण यात्रियों में तेजी से लोकप्रिय हो रही है। इसमें कवच सुरक्षा प्रणाली, सेमी ऑटोमैटिक कपलर, क्रैश ट्यूब, ईपी-असिस्टेड ब्रेक सिस्टम जैसी अत्याधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध हैं। पूरी तरह से सील्ड गैंगवे, वैक्यूम एवैक्यूएशन सिस्टम, आरामदायक सीटें, मोबाइल-चार्जिंग पोर्ट, पैंट्रीकार, दिव्यांगजनों के लिए विशेष प्रसाधन और उन्नत सुरक्षा मानक इसे एक विशिष्ट अनुभव बनाते हैं।
खास बात यह है कि इस ट्रेन से लगभग 1000 किलोमीटर की यात्रा केवल ₹450 में की जा सकती है, जो इसे आम जनता के लिए बेहद सुलभ बनाता है। मेक इन इंडिया पहल के तहत इंटीग्रेटेड कोच फैक्ट्री में तैयार की गई यह ट्रेन 130 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है और पर्यावरण के अनुकूल तकनीक से लैस है।
उत्तराखंड की अपेक्षा
उत्तराखंड जैसे पहाड़ी व पर्यटन राज्य में जहाँ चारधाम यात्रा, नैनीताल, जिम कॉर्बेट, केदारनाथ-बदरीनाथ, हरिद्वार-ऋषिकेश जैसे धार्मिक और प्राकृतिक स्थल हर वर्ष लाखों पर्यटकों को आकर्षित करते हैं, वहां अमृत भारत एक्सप्रेस का संचालन यात्रियों के लिए बड़ी सौगात होगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस आधुनिक ट्रेन को देहरादून के साथ-साथ काठगोदाम, लालकुआं, रामनगर और टनकपुर से भी जोड़ा जाना चाहिए, ताकि पर्यटकों और स्थानीय यात्रियों दोनों को सुविधाजनक, सुरक्षित और किफायती यात्रा विकल्प मिल सके।

