उत्तराखण्ड

रेलवे ब्रेकिंग(उत्तराखंड)वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन कल. पत्रकारों के लिए जारी होंगे पास. यह है टाइम टेबल, ।

Uttarakhand city news
वंदे भारत एक्सप्रेस ( लखनऊ – सहारनपुर) का दिनांक 08.11.2025 (शनिवार ) को प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वर्चुअल उद्घाटन किया जाएगा।
वंदे भारत उद्घाटन गाड़ी लखनऊ से चलकर सीतापुर होते हुए मंडल के शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद एवं रुड़की स्टेशन पहुंचने पर क्षेत्र के माननीय गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में गाड़ी के प्रथम आगमन पर स्वागत किया जाएगा। गाड़ी के स्वागत में मंडल के इन सभी 05 ठहराव स्टेशनों पर देश भक्ति से ओतप्रोत संस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
दिनांक 08.11.2025 को मंडल के स्टेशनों पर गाड़ी आगमन से पूर्व लखनऊ – सहारनपुर वंदे भारत उद्घाटन एक्सप्रेस का मंडल के शाहजहांपुर स्टेशन पर प्रातः 09:30 से , बरेली स्टेशन पर प्रातः 10:30 बजे से, मुरादाबाद स्टेशन पर 11:30 बजे से, नजीबाबाद स्टेशन पर दोपहर 12:30 बजे से तथा रुड़की स्टेशन पर दोपहर 13:40 बजे से गाड़ी के स्वागत के लिए संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मीडिया , शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद एवं रुड़की स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में एवं कार्यक्रम की कवरेज कर सकती हैं।
मीडिया बंधु ,लखनऊ -सहारनपुर वंदे भारत उद्घाटन एक्सप्रेस में अपने स्टेशनों (शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद, रुड़की) से गाड़ी में कवरेज हेतु यात्रा करना चाहते हैं,
तब वह अपने संबंधित स्टेशन पर केवल मुख्य वाणिज्य निरीक्षक (CMI) के कार्यालय से ही स्मारिका टिकट ( स्मारिका टिकट) फ्री पास प्राप्त कर सकते हैं ।
ये पास केवल एक तरफ से यात्रा हेतु केवल 08.11.2025 को उद्घाटन एक्सप्रेस के लिए ही मान्य हैं।
गाड़ी के ठहराव स्टेशनों पर ( स्मारिका टिकट ) फ्री पास निम्नलिखित स्थान से प्राप्त किए जा सकते हैं —

  1. शाहजहांपुर स्टेशन पर श्री एस. के. ठाकुर /मुख्य वाणिज्य निरीक्षक कार्यालय /
  2. बरेली जंक्शन पर श्री इमरान/ मुख्य वाणिज्य निरीक्षक कार्यालय/
  3. मुरादाबाद जंक्शन पर श्री गौरव/मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/
  4. नजीबाबाद स्टेशन पर श्री राजेंद्र कुमार /मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/
  5. रुड़की स्टेशन पर श्री अजय तोमर/मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/
Ad Ad Ad Ad Ad
To Top