उत्तर प्रदेश

रेलवे ब्रेकिंग(उत्तराखंड) रुड़की और हर्रावाला. रेलवे स्टेशन होगा विश्व स्तरीय. मंडल रेल प्रबंधक ने कहीं यह बात ।।

उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार ने कहा कि 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंडल के 12 रेलवे स्टेशनों सहित पूरे भारत के 508 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल शिलान्यास किया जाएगा जिसमें उत्तराखंड के रुड़की और हर्रावाला रेलवे स्टेशन को भी स्थान मिला है इसके अलावा हरदोई.शाहजहांपुर. रामपुर. चंदौसी. नगीना. नजीमाबाद. हापुड़. बिजनौर. गजरौला तथा अमरोहा को भी अमृत भारत योजना के तहत इन रेलवे स्टेशनों

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) अब विश्वविद्यालय परिसर मे टहलता मिला टस्कर हाथी ।।

को पूर्ण विकसित किया जाएगा जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अक्टूबर को वर्चुअल रूप से करेंगे तथा 508 रेलवे स्टेशन को इस योजना में शामिल कर उनका भी शिलान्यास कर

उन्हे भारत के आधुनिक स्टेशनों की आधारशिला रखेंगे यह सभी रेलवे स्टेशन विश्व स्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित होंगे तथा इन स्टेशनों की पुराने स्टेशनों की अपेक्षा यात्री सुविधाओं में काफी इजाफा किया जाएगा डीआरएम राजकुमार ने बताया कि पूर्ण विकसित किए जाने वाले स्टेशनों पर लिफ्ट.एस्केलेटर. कैफेटेरिया लाउंज. संयुक्त प्रतीक्षालय. चौड़े पैदल ऊपरगामी पुल. सर्कुलेटिंग एरिया.पोर्च अच्छी गुणवत्ता के फर्नीचर जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक इन्फ्राएस्ट्रक्चर निर्भय नारायण सिंह. अपर मंडल प्रबंधक परिचालन राकेश सिंह.मुख्य परियोजना प्रबंधक गति शक्ति. यशवंत सिंह.वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह के अलावा मंडल के अनेक अधिकारी भी उपस्थित थे मुरादाबाद न्यूज़

Ad
To Top